सुनो सरकार मेरे 

  सुनो सरकार मेरे, मैंने आपको याद किया 
  सब दुःख दूर हुए, दादाजी का नाम लिया 

  देख रहा है तू मेरे दुख सारे
  पलकों से टूट पड़े, मेरी आशा के सब तारे 
  फिर क्यों मेरे लिए, चुप थारी बाँसुरिया 
  सब दुःख दूर हुए, दादाजी का नाम लिया 
  सुनो सरकार मेरे... 

  मीरा पुकारे जब, गिरधर गोपाला 
  ढल गया अमृत में, विष का भरा प्याला 
  कौन मिटाए उसे, जिसे आप राखो दादा 
  सब दुःख दूर हुए, दादाजी का नाम लिया 
  सुनो सरकार मेरे... 

  नैनों में दादाजी बसे, मेरी अखियों में डंडाधारी 
  सुध बिसराई गयी, आपके डंडे की झलक न्यारी 
  मन के मधुबन में, रास रचाओ रसिया 
  सब दुःख दूर हुए, दादाजी का नाम लिया 
  सुनो सरकार मेरे... 

  जब आपके ग्वालों पर, आया दुःख भारी
  एक इशारे से, आपने सब विपदा टाली
  उठ गया गोवेर्धन, जिसे आपने धार लिया 
  सब दुःख दूर हुए, दादाजी का नाम लिया 
  सुनो सरकार मेरे...