मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे 

  मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे 
  गुरुदेव दादाजी मेरे 

  तुम भक्तन के हितकारी 
  मैं आयी शरण तिहारी 
  काटो जनम मरण के फेरे
  गुरुदेव दादाजी मेरे

  मेरी डोले भंवर में नैया 
  दादा बन जाओ आप खिवैया 
  मेरे तुम ही साँझ सवेरे 
  गुरुदेव दादाजी मेरे  

  तुम युग युग अंदर आये 
  मेरे सोये भाग्य जगाये 
  किये दिल के दूर अँधेरे 
  गुरुदेव दादाजी मेरे 

  हम अधम जीव अभिमानी 
  तेरी महिमा हम ने ना जानी 
  किये जग में पाप घनेरे 
  गुरुदेव दादाजी मेरे  

  तूने लाखों पापी तारे
  मेरी बार क्यों बाज़ी हारे
  भिक्षुक खड़ा है द्वार तेरे 
  गुरुदेव दादाजी मेरे