गाड़ी वाले मने  बिठाले

  गाड़ी वाले मने बिठाले, गाड़ी को ले थाम 
  भगत मैं हार गया, हार गया मैं हार गया 
  चलते चलते हार गया 
  गाड़ी वाले...
   
  नरसींजी यूँ कहने लगे गाड़ी मेरी पुरानी है 
  वो बोले मैं ठीक करूँगा मेरे हाथ में आरी है 
  खाती मेरी जात है और कृष्णा मेरो नाम
  भगत मैं हार गया, गाड़ी वाले...

  गाड़ी लगे सुधारणको, हरि लई हाथ में आरी है 
  टूटी गाड़ी नरसीं भगत की, हरि ने तुरंत सुधारी है 
  वो बोला मैं भजन सुनाऊँ,नहीं मेरे पे दाम 
  भगत में हार गया, गाड़ी वाले...
   
  सोलह साधू संग लीए, हरि हर की फेर रहें माला 
  पवन समान चले गाड़ी, प्रभु माधव बन गए गड़वाला 
  कहीं गड़वाला कहीं रखवाला, आप बने भगवान 
  भगत मैं हार गया, गाड़ी वाले...

  हरिहरजी ने हाथ लगाया, बैलों में बल आया था 
  थोड़ी देर में नरसी भगत को, सिरसागढ़ पहुंचाया था 
  वो बोला मैं जाता हूँ भाई, मुझे ज़रूरी काम 
  भगत मैं हार गया, गाड़ी वाले...